पटना। बिहार राज्य में पहली बार फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, छितनावां, दानापुर, पटना को एम. फार्म के साथ ही डॉक्टर इन फार्मेसी की मान्यता भी इस वर्ष दे दी है। आज यह संस्थान डिप्लोमा इन फार्मेसी, बैचलर इन फार्मेसी, एम. फार्म और डॉक्टर इन फार्मेसी कोर्स संचालित करने वाला
पटना। बिहार राज्य में पहली बार फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, छितनावां, दानापुर, पटना को एम. फार्म के साथ ही डॉक्टर इन फार्मेसी की मान्यता भी इस वर्ष दे दी है। आज यह संस्थान डिप्लोमा इन फार्मेसी, बैचलर इन फार्मेसी, एम. फार्म और डॉक्टर इन फार्मेसी कोर्स संचालित करने वाला राज्य का एकमात्र संस्थान बन गया है। राज्य के फार्मेसी जगत के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। डिप्लोमा से लेकर डॉक्टरेट तक के कोर्स की प्रशिक्षण की अनुमति फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने राज्य के इस संस्थान को दिया है।
संस्थान के चेयरमैन डॉ. कौशल कुमार गिरि ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला की स्थापना की गई है, जिसमें एडवांस मशीन व उपकरणों को लगाया गया है। साथ ही प्रशिक्षण के लिए यूपी, बंगाल व कर्नाटक से शिक्षकों को लाया गया है। आंबेडकर ग्रुप की ओर से राज्य में तीन फार्मेसी संस्थानों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें पहला पटना, दूसरा सासाराम और तीसरा सीवान में है। मौके पर शैक्षणिक निदेशक डॉ. मो. अब्दुल्ला के साथ विभिन्न संकायों के शिक्षक उपस्थित रहे।
Leave a Reply